समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित एक निजी कंपनी के कर्मी को रंगदारी देने एवं जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी लिखित जानकारी उक्त कर्मी ने मुसरीघरारी थाने को देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कर्मी विजय कुमार झा ने कहा है कि वे कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के निरपुर मुजौना गांव के निवासी हैं। फिलहाल वे हरपुर एलौथ स्थित एक शोरूम में कार्यरत हैं। विगत 10 अक्टूबर की संध्या में कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी प्रेम कमल उनके शोरुम में घुस आए। उनके साथ में पांच छह की संख्या में अज्ञात लोग भी थे। वे सभी लोग उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने लगे। साथ ही कहा कि आज न कल तुम मारे ही जाओगे। उन लोगों ने उनसे पैसे की भी मांग की। इस संबंध में मुसरीघर...