बाराबंकी, जून 28 -- सफदरगंज। थाना क्षेत्र के भवानीपुर मजरा केवलापुर गांव में शनिवार की सुबह गांव के ही अधेड़ का शव बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने फंदे से शव को लटका देखा तो स्तब्ध रह गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक एक निजी कंपनी में एजेंट था। कंपनी संचालकों के भाग जाने पर निवेशकों पर उसकर कई मुकदमें दर्ज करवा दिये थे। जिससे वह तनाव में था। बाग में फंदे से लटका था शव: एक फर्जी कंपनी एलयूसीसी में भवानीपुर मजरा केवलापुर गांव निवासी स्वामी दयाल मिश्र (55) एजेंट थे। उन्होंने इस कंपनी में अपना रुपया तो जमा ही किया रिश्तेदारों व दोस्तों के लाखों रुपये का निवेश कराया था। लेकिन कंपनी भाग गई थी। जिससे लोगों द्वारा रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। शनिवार की सुबह इनका शव घर के पास ही बाग में पेड़ पर फंदे से लटक...