जहानाबाद, नवम्बर 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता शहर में सक्रिय उचक्का गिरोह ने शुक्रवार को कार सवार को अपना निशाना बनाया और झांसे में लेकर कार से बैग लैपटॉप समेत कई दस्तावेज गायब कर दिये। इस संदर्भ में झारखंड के रांची के रहने वाले टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर ओमकार कुमार ने नगर थाने की पुलिस से शिकायत की है। बताया जाता है कि निजी कंपनी के इंजीनियर अपने सहयोगी के साथ कार पर सवार होकर गया से जहानाबाद के रास्ते काको जा रहे थे। इसी क्रम में कार सवार जब अरवल मोड़ के समीप पहुंचे तो उचक्कों ने गाड़ी के इंजन से मोबाइल गिरने की बात बताते हुए इंजीनियर को झांसे में लिया। इस दौरान कार सवार सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर इंजन को देखने लगे तभी उचक्को ने कार के अंदर रखे बैग एवं बैग में रखे लैपटॉप समेत कई दस्तावेज गायब कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी...