एटा, सितम्बर 12 -- ठेकेदार ने निजी कंपनी के इंजीनियर के साथ अभद्रता कर दी। जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी अतुल सिंह पुत्र मलखान मेहर सोनम एसोसिएट में इंजीनियर के रुप में कार्यरत है। इस समय फर्म जल जीवन मिशन में काम कर रही है। आरोप है कि दस सिंतबर को आगरा रोड स्थित अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे। इसी समय नियाज मोहम्मत अशरफ अपने एक साथी के साथ कार्यालय में पहुंच गया। जबरन भुगतान करने का दवाब बनाने लगा। जब इंजीनियर ने विरोध किया तो मारपीट करने पर उतारू हो गया। मामला बढ़ता देख कार्यालय में तैनात अन्य लोग पहुंच गए। इन लोगों ने कैसे ही मामले को शांत कर किया। अतुल सिंह ने बताया कि कार्यालय से जाने के बाद फिर से फोन कर ...