घाटशिला, अगस्त 29 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता राज्य सरकार पर निजी कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के हितों की अनदेखी का आरोप लग रहा है। विधानसभा में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रश्न उठाया कि क्या टिमकेन, टाटा रायसन, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड जैसी कंपनियों में स्थायी प्रकृति की नौकरियों को ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा है। इसपर सरकार ने कहा कि ऐसी कोई विशिष्ट शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार का यह जवाब हास्यास्पद और श्रमिक विरोधी है। जबकि सरकार ने यह स्वीकार किया कि वर्ष 2006 में ठेका मजदूर परामर्शदातृ समिति ने राज्य के कई कारखानों में श्रम कानूनों के उल्लंघन पाए थे। इसके बावजूद सरकार मौजूदा समय में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार कर रही है। सरकार ने जवाब में कहा ...