नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। घाटे से उभरने के लिए डीटीसी अब अपने टर्मिनल पर विज्ञापन का अधिकार निजी कंपनियों को देगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में विज्ञापन का अधिकार देने के लिए 16 महत्वपूर्ण स्थानों वाले टर्मिनल को चुना गया है। इन टर्मिनल पर विज्ञापन से डीटीसी को हर साल करोड़ों रुपये की आमदनी होगी। विज्ञापन का ठेका पांच साल के लिए दिया जाएगा। बाद में इसे पांच साल बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में बताया गया था कि डीटीसी घाटे में चल रही है। इसकी एक वजह संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं होना बताया गया था। ऐसे में अब भाजपा सरकार ने डीटीसी का गैर परिचालन राजस्व बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है। डीटीसी ने 16 टर्मिनल पर दीवार रैपिंग के साथ-साथ डिजिटल स्क्रीन लगाकर विज्...