गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- फॉलोअप- औषधि सुरक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट मिलने पर लाइसेंस निरस्त की संस्तुति करने के बात कही - संयुक्त अस्पताल के जन औषधि केंद्र से बरामद की गई थी 40 तरह की निजी दवाएं गाजियाबाद, संवाददाता। संयुक्त जिला अस्पताल में निजी कंपनियों की दवा बेचने वाले जन औषधि केंद्र का लाइसेंस निरस्त होगा। जिले के औषधि सुरक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि की। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लाइसेंस निर्सत करने की संस्तुति शासन को की जाएगी। मंगलवार को संयुक्त जिला अस्पताल की तीन सदस्यीय टीम ने जन औषधि केंद्र पर छापेमारी कर करीब 40 तरह की निजी कंपनियों की दवाएं बरामद की थीं। इनमें एंटीबायोटिक सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन तक शामिल थे. सभी दवाओं को सील कर दिया गया है। सीएमएस डा. संजय गुप्ता ने बताया कि निजी दवाएं बेचकर मरीजों को सरकारी...