फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रबंधकों को पत्र जारी सोमवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जारी किए गए। उप शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज मित्तल ने बताया कि सेकेंड सैटरडे, रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। जिले के कई निजी स्कूल सेकेंड सैटरडे और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी नहीं रखते हैं। उन्हें सख्ती से निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की टीम अवकाश के दिन सक्रिय रहेगी और विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव ने जानकारी दी कि भारत पाकिस्तान के बीच ...