मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। आवारा कुत्तों से निपटने के लिए विशेष अभियान चलेगा। जनपद के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों के अलावा खेल के मैदान में आवारा कुत्ते विचरण नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सरकार के निर्देश पर कार्य योजना बनाई जाएगी। इस कार्य योजना की रिपोर्ट भी मांगी गई है। शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में बीएसए को पत्र भी जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिट याचिका पर संज्ञान लेकर सरकार ने आवारा कुत्तों के संरक्षण और उनके विचरण पर प्रभावी अंकुश लगाने का फैसला किया है। इसी के तहत मैनपुरी सहित यूपी के सभी निजी और सरकारी स्कूलों, निजी और सरकारी अस्पतालों के अलावा खेल के मैदानों, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर आवारा कुत्तों का संरक्षण होगा। इसके अलावा उन स...