फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । जनपद में बगैर मानक के बेख़ौफ़ होकर निज एम्बुलेंस दौड़ रही है। जिम्मेदार अफसर की लापरवाही के चलते अक्सर यह निजी एंबुलेंस लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। परिवहन विभाग की ओर से भी निजी एंबुलेंस की जांच करने की जरूरत नहीं समझी गई। शासन से जब फरमान आया तब स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में दौड़ रही निजी एंबुलेंस की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में दो कमेटी गठित की गई हैं। लोहिया अस्पताल या फिर निजी अस्पतालों के बाहर निजी एंबुलेंस की भरमार है। एंबुलेंस के लिए जो मानक है उसका भी कतई पालन नहीं किया जा रहा है। यही नहीं कई एंबुलेंस बगैर किसी दवाओं और ऑक्सीजन के ही दौड़ती है। आपात स्थिति में एंबुलेंस के पास जो साधन होने चाहिए वह भी नहीं मिलते हैं। शासन से आए फरमान के बाद अब सीएमओ ने निजी एंबुलेंस ...