नोएडा, दिसम्बर 23 -- -जिले में 50 हजार इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत, इनमें 36 हजार ई रिक्शा और ऑटो, परिवहन विभाग जागरूक करने के प्रयास में जुटा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में व्यावसायिक के मुकाबले निजी वाहनों की संख्या कम है। मौजूदा समय में 70 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों में ई-रिक्शा और ऑटो हैं। सरकार की सब्सिडी और रोड टैक्स माफी योजना के बाद भी निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में रुझान नहीं है। हालांकि, परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने के प्रयास में जुटा है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में लगभग 12 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या करीब 50 हजार है। इनमें 26 हजार से अधिक ई-रिक्शा और लगभग 10 हजार इलेक्ट्रिक ऑटो हैं। बाकी वाहनों में कार और दोपहिया वाहन शामिल हैं। इनमें भी व्यावसायिक वाहनों की संख्या ज्...