कानपुर, अक्टूबर 9 -- चकेरी। एक निजी आईटीआई के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान प्रवेश अपने यहां पर लेते हैं और फिर सर्टिफिकेट दूसरे संस्थान का दे रहे हैं। इस पर छात्रों ने हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। छात्र हर्षित, शुभम पाल, ललित आदि ने आरोप लगाया कि उनका एडमिशन सनिगवां स्थित एक निजी आईटीआई में हुआ था। लेकिन एक साल बाद प्रथम वर्ष का सर्टिफिकेट दिया गया तो वह किसी दूसरे संस्थान का था। छात्रों द्वारा बताया गया कि वे लोग शहर समेत आसपास के जिलों से पढ़ाई करने आये थे। लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने की बात कहकर फीस अपने संस्थान में ली और सर्टिफिकेट दूसरे संस्थान का पकड़ाया जा रहा है। उन्होंने अपनी फीस वापस मांगी तो प्रबंधन ने उन्हें बाहर निकाल दिया। इस पर उन्ह...