लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल व निजी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 में फीस बढ़ोत्तरी न किए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2018 में तय की गई फीस इस वर्ष भी छात्रों से ली जाएगी। ऐसे में विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिल गई है। अभिभावकों की जेब पर बोझ नहीं बढ़ेगा। 2986 निजी आईटीआई में करीब 2.50 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के संयुक्त सचिव मनोज वर्मा की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। निदेशालय की ओर से पीपीपी मॉडल व निजी आईटीआई का शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुल्क निर्धारित करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। जिस पर विभाग...