कानपुर, नवम्बर 13 -- कल्याणपुर। सचेंडी के उदयपुर गांव निवासी हिमांशु गौतम पुराना शिवली रोड टूटी पुलिया के पास निजी अस्पताल चलाते है। हिमांशु के मुताबिक बुधवार तड़के अस्पताल में दाखिल हुए दो युवकों ने मेडिकल स्टोर की गुल्लक से नगदी व जरूरी दवाओं समेत वहां सो रहे तीमारदार का मोबाइल पार कर दिया । घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने दोनों आरोपितों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपितों ने अपनी पहचान कल्याणपुर निवासी दीपेन्द्र व मंधना निवासी शिवांक बताई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...