मुरादाबाद, मई 14 -- निजी अस्पताल से फेंके गए मृत नवजात को कुत्ते द्वारा खींच कर मंदिर के पास ले जाने से हंगामा खड़ा हो गया। मृत नवजात फेंकने का आरोप लगने पर पुलिस हरकत में आ गई,लेकिन जांच में आरोप गलत पाए गए। नगर के काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित निजी अस्पताल में महिला को डिलीवरी हुई। स्वीपर की लापरवाही से मृत नवजात फेंकने पर कुत्तों ने खींच कर उसे मंदिर के निकट छोड़ दिया। बजरंग दल के लोगों ने आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की। आरोप लगाया कि मृत नवजात का अस्पताल से बाहर फेंका गया था। पुलिस जांच में आरोप गलत पाया गया। नगर उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने जांच में पाया कि केवल स्वीपर की लापरवाही से मांस का टुकड़ा मंदिर के निकट पहुंच गया। उन्होंने स्वीपर को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए निर्देश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...