लखीसराय, अप्रैल 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर से जिले के विभिन्न क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल से टीबी मरीज को सदर अस्पताल में निःशुल्क इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जो लोग अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटक जाते थे। निजी अस्पताल में इलाज के एवज में पैसे खर्च होने के कारण इलाज नहीं करा पाते थे। ऐसे लोगों को पोषण राशी भी नहीं मिल पाती थी। अब सभी लोग इस संक्रमित बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उन्हें पोषण राशि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. श्रीनिवास शर्मा ने बताया की पूर्व में हम लोगों ने निजी अस्पताल के साथ बैठक कर इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया। जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा मिल रहा है। उन्होंने बताया की टीबी मुक्त भारत निर्माण को लेकर केंद्र से लेकर जिला स्तर का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग और संकल्पित है। ज...