लखनऊ, नवम्बर 24 -- विभूतिखंड इलाके में एक निजी अस्पताल संचालक ने दबंग साथियों के साथ मिलकर ईंट पथर से रंजिश के करण युवक की गाड़ी तोड़ दी। साथ ही पीड़ित से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट के रहमानपुर शिवनगर कालोनी निवासी संदीप के मुताबिक वह अपने साहब की एंबुलेंस आदि वाहन चलाता है। इसको लेकर एक निजी अस्पताल संचालक आलोक सिंह, सलमान गाजी, सैफुल व तीन अज्ञात लोग उसे वाहन नहीं चलाने दे रहे हैं। इसको लेकर यह दबंग आए दिन अभद्रता करते हैं। आरोप है कि वह 28 अक्टूबर को अपने आफिस बेहननपुरवा में बैठा था और उसकी गाड़ी लोहिया अस्पताल के बाहर डिवाइडर पर खड़ी थी। इस बीच आलोक सिंह अपने साथी सलमान गाजी व सैफुल आदि के साथ पहुंचा और गाड़ी को ईंट पथर से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे भारी नुकसान हुआ। आरोप है कि ...