बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर से देहात क्षेत्रों तक फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव के साथ शिविर लगाकर जांच की जा रही है। वहीं निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब संचालक रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। कुछ अस्पताल और लैब की रिपोर्ट मिल रही है। अधिकांश गुपचुप जांच कर इलाज कर रहे हैं। अब सीएमओ ने सभी को रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। मौसम बदलने के साथ डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुखार से हर घर में लोग बीमार है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बुखार जकड़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ उमड़ रही है। डॉक्टर इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। वहीं अधिकांश निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब संचालक डेंगू-मलेरिया की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं कर र...