गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महराजगंज निवासी एक व्यापारी की मौत हो जाने के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के फरेन्दा क्षेत्र के जंगल जोगिया बारी निवासी व्यापारी राजीव गुप्ता को शुक्रवार की दोपहर उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजन मोगलहा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के बाद पूरे दिन कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया और 11 घंटे तक केवल कंपाउंडर ही इलाज करता रहा। देर रात करीब 11 बजे गैस्ट्रो विभाग का डॉक्टर अस्पताल पहुंचा और मरीज को ...