लखनऊ, अक्टूबर 27 -- परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप सीएमओ ने दिए मामले में जांच के आदेश लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर के एक निजी अस्पताल में वृद्धा की मौत के मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य मंत्री, सीएमओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से वृद्धा रामकली (86) की मौत हो गई। आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ आर्थिक क्षति की भरपाई कराने की मांग की है। सीएमओ ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आलमबाग साकेतपुरी भिलावां निवासी दीपेंद्र नाथ के मुताबिक उन्होंने आठ अक्तूबर को मां रामकली (86) कानपुर रोड सेक्टर डी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। दीपेंद्र ने बताया कि मां की स्थिति गंभीर नहीं थी। जांच में पता चला कि माइनर पीलिया, किडनी व लिवर में संक्रमण है। अस...