उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव। शहर के आदर्शनगर मोहल्ला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती युवक की मौत मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच पड़ताल के बाद टीम से रिपोर्ट सौपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बतातें चलें कि गंगाघाट क्षेत्र के अगेहरा गांव के रहने वाले स्व. सीताराम का अड़तीस वर्षीय बेटा निर्मल 18 अप्रैल को सड़क हादसे में जख्मी हो गया था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर हैलेट रेफर कर दिया। लेकिन कुछ लोगों के कहने पर निर्मल को परिजनों ने आदर्शनगर नहर से पास स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि इलाज के नाम पर नर्सिंग होम में रुपये जमा कराए गए। इसके कुछ देर बाद ही पति की हालत गंभीर बताक...