अमरोहा, जनवरी 16 -- जोया, संवाददाता। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 35 वर्षीय दिलीप कुमार की मौत हो गई। काफी समय से वह हेपेटाइटिस सी से पीड़ित था। मौत पर गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने पर पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बंबूगढ़ निवासी स्व. तिलक कुमार के बेटे थे। दिलीप कुमार पेशे से राजमिस्त्री थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि दो साल पहले मकान का निर्माण करते समय दिलीप कुमार ऊपर से गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया था लेकिन इसके बाद दिलीप कुमार को हेपेटाइटिस सी की बीमारी ने घेर लि...