गंगापार, अक्टूबर 1 -- हंडिया कस्बे के जंघई रोड स्थित एक अस्पताल में दलित महिला का ऑपेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर महिला को चिकित्सक ने अपने सहकर्मियों को इलाज के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान मीरा देवी की मौत से हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी मीरा देवी को अपेंडिक्स था जिसके चलते पेट में दर्द था। बीते 23 सितंबर को हालत ज्यादा बिगड़ने पर राजीव ने 33 वर्षीय मीरा देवी को हंडिया कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मीरा देवी का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन होने के बाद हालत और बिगड़ गई। अस्पताल संचालक को बिना बताए मीरा देवी को...