रांची, जुलाई 23 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने बुधवार की दोपहर दो बजे हंगामा किया। उनका कहना था कि पांच दिन पहले मरीज का ऑपरेशन किया गया उसके बाद से उसे होश नहीं आ रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर रातू पुलिस अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों को समझाया और मरीज को मेडिका भिजवाया। जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय रूपा देवी केरेडारी, बड़कागांव, हजारीबाग जिला निवासी के गोल ब्लाडर में स्टोन हो गया था। परिजन उसे अमृत अस्पताल रातू लेकर आए। रूपा देवी का 18 जुलाई को डॉ सुशील कुमार सिंह द्वारा लेप्रोस्कोपी विधि से ऑपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के पांच दिन बाद मरीज को होश नहीं आने पर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में डॉक्टर को सामने लाने की मांग कर रहे थे। इधर, हंगामा होता देख चिकित्सक फ...