कन्नौज, नवम्बर 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड पर नंगापुरवा तिराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद एक मरीज की मौत के मामले में हॉस्पिटल चर्चा में आ गया है। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार को ग्राम मतौली निवासी एक युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान जब उसकी हालत बिगड़ गई, तो उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल कर्मी उसे अपने वाहन से कानपुर ले गए। कुछ दूरी तय करने के बाद रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। मौके पर भीड़ और हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत कियाम इसके बाद अस्पताल की अनियमिताएं लोगों की जुबान ...