लखनऊ, जून 29 -- - उन्नाव औरास के मरीज के परिवारीजनों ने 15 बिस्वा जमीन गिरवी रखकर कराया था इलाज - सीएमओ की ओर से दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित हुई, पीड़ित परिवार को बयान के लिए बुलाया लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा के निजी अस्पताल में 15 बिस्वा जमीन गिरवी रखकर ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत के मामले में अब स्वास्थ्य विभाग के अफसर जागे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो बार ऑपरेशन के बाद संक्रमण से मरीज की मौत के इस मामले में अब दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। पीड़ित परिवार को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है। साथ ही निजी अस्पताल संचालक को नोटिस भेजकर इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं। उन्नाव औरास के मवई गांव निवासी राजेंद्र कुमार के भाई विनोद कुमार का इलाज रहीमाबाद के निजी अस्पताल में 31 मई से शुरू हुआ था। मरीज को टीबी और आंत में समस्या बताते हुए निजी अस्प...