कन्नौज, नवम्बर 1 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड नंगा पुरवा तिराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क गए। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जम कर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जैसे तैसे मामला शांत किया। शुक्रवार की शाम तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतौली निवासी बिजली उपकेंद्र तालग्राम में कार्यरत संविदा लाइन मैन विमलेश (25) पुत्र सर्वेश जाटव को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने नगर के नंगा पुरवा रोड मोड़ पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए परिजनों ने भर्ती कराया था। जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया। मृतक के पिता का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर उसे डिस्चार्ज नहीं किया। रात करीब आठ बजे पुत्र विमलेश की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी। तब डॉक्टर ने वाहन मंगवा कर अपने स्टाफ के साथ उसे क...