लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर विस्तार स्थित निजी अस्पताल में रविवार रात मरीज की मौत के बाद परिवारीजनों ने शव न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। रात में ही तीमारदारों के पक्ष से एक विधायक समर्थकों के साथ पहुंचे। हंगामा काफी बढ़ गया। अस्पताल संचालक ने आरोप लगाया है कि विधायक और समर्थकों ने तीमारदारों के साथ मिलकर कर्मचारियों से अभद्रता, गाली गालौज की। अस्पताल संचालक ने गोमती नगर विस्तार थाने में विधायक, उनके समर्थकों आदि के खिलाफ तहरीर दी है। विस्तार पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गोमती नगर विस्तार के इकाना मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर में मरीज अरबाज (55) को परिवारीजनों ने आंत फटी होने समेत अन्य समस्या पर भर्ती कराया था। हालत काफी गंभीर होने पर तीमारदारों की सहमति पर डॉक्टर ने...