अलीगढ़, मई 25 -- क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल स्टाफ से हाथापाई तक कर डाली। पुलिस के पहंुचने पर मामला शांत हो सका। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला जयगंज गणेश कूचा निवासी विजय कुमार शर्मा (65) जल निगम से एकाउंटेंट के पद से रिटायर्ड थे। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह करीब चार बजे अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन रामघाट रोड स्थित अस्पताल लेकर आ गए। आरोप है कि चिकित्सकों ने ईसीजी कर नॉर्मल बता कर विजय सिंह को घर भेज दिया। घर पहुंचते ही फिर से तबियत बिगड़ गई। परिजन फिर से अस्पताल लेकर आ गए। जहां चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा भ...