कन्नौज, नवम्बर 13 -- - अस्पताल संचालक भंडारण से संबंधित कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका- औषधि विक्रय एवं भंडारण अधिनियम के अस्पताल संचालक पर होगी कार्रवाई फोटाे 32 - अस्पताल में दवाएं जब्त करने की कार्रवाई करते औषधि निरीक्षक परमेश कुमार द्विवेदी कन्नौज, संवाददाता। जिले में औषधि प्रशासन विभाग ने बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को औषधि निरीक्षक ने शहर के पाल चौराहा स्थित संजीवनी अस्पताल पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई दवाओं को जब्त किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक भंडारण से संबंधित कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने मौके से करीब 20 हजार की दवाएं जप्त कीं और अस्पताल संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। औषधि निरीक्षक प...