संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिसके बाद मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझ कर रास्ते से जाम हटवाया। बेलहर खुर्द निवासी सत्यम कुमार (13) पुत्र राजेंद्र प्रसाद को बीमारी की वजह से रोडवेज के पास एक निजी अस्पताल में मंगलवार को दोपहर बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसकी भोर में तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। जबकि उस दौरान अस्पताल में इलाज के लिए कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद अस्पताल ने मरीज को सीएचसी मेंहदावल रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को सीएचसी मेंहदावल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृ...