लखनऊ, जुलाई 29 -- ठाकुरगंज का मामला, बयान देने नहीं आया संचालक एडी मंडल ने कहा, एक और मौका दिया जाएगा लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में तीन साल के जियान की इलाज के दौरान मौत के मामले में अब संचालक को दोबारा नोटिस जारी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक लखनऊ मंडल की ओर से संचालक को दस्तावेज सहित तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। अफसरों का कहना है कि दोबारा नोटिस पर न जाने पर संचालक के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेजकर अस्पताल बंद करने की संस्तुति की जाएगी। ठाकुरगंज के दूध मंडी स्थित जंगली पीर बाबा की मजार के पास रहने वाली सोमैया के बेटे जियान (तीन) को बुखार, दर्द की शिकायत पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामा मो. रफी का आरोप है कि डॉक्टरों ने 50 हजार रुपए का इंजेक्शन मंगवाकर लगाया था, जिसके बाद से बच्चे की हालत बिग...