रामपुर, जुलाई 3 -- डिप्टी सीएमओ डा. वरुण कुमार निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने पर फंस गए हैं। पहाड़ी गेट की रहने वाली एक महिला ने उन पर बच्चे के जन्म के दौरान आपरेशन थियेटर में रीढ़ की हड्डी में एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद महिला बेहोश हो गई। इसके बाद से महिला की कमर में असहनीय दर्द बना हुआ है। शिकायत पर गठित कमेटी ने बुधवार को महिला के बयान दर्ज किए। पहाड़ी गेट स्थित आयशा नर्सिंग होम में महिला शाजिया भर्ती हुई थी। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी से ठीक पूर्व स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सीएमओ डॉ. वरुण कुमार नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर में पहुंचे थे और उन्होंने महिला की रीढ़ की हड्डी में एनेस्थीसिया (इंजेक्शन) लगाया। इंजेक्शन के दौरान महिला को अत्यधिक पीड़ा हुई। जब उसने दर्द की शिकायत की, तो डॉ...