बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- करीब एक घंटे तक जाम रहा एनएच 20 दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले की घटना परिजनों का आरोप-मौत के बाद कर दिया रेफर डॉक्टर व कर्मी अस्पताल छोड़कर हुए फरार फोटो : दीपनगर जाम-दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले के पास शनिवार को एनएच 20 जाम करते परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले में शनिवार को निजी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गयी। मौत के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एनएच 20, बिहारशरीफ-नवादा मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम रखा। जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। मृतका चंडी थाना क्षेत्र के बदरवाली गांव निवासी राहुल कुमार की 28 वर्षीया पत्नी खुश्बू कुमारी है। उसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ...