कुशीनगर, मई 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में प्रसूता की गुरूवार की रात मौत होने से नाराज परिवारीजनों ने हंगामा किया था। इस मामले में आक्रोश लोगों ने गुरूवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। रवींद्रनगरधूस थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच में जुटी है। मां की मौत के बाद नवजात बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज पडरौना में चल रहा है। सीएमओ ने नोडल के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट मांगी है। जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पातल में देर रात एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। सुबह कलक्ट्रेट पहुंच कर परिवारीजनों ने प्रदर्शन किया तथा दोष...