लखनऊ, अगस्त 20 -- निगोहां में मंगलवार रात प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर रात करीब एक बजे हंगामा शुरू कर दिया। मायके वाले ससुराल पक्ष पर इलाज में कोताही का आरोप लगाकर भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इससे प्रसूता का भाई शैलेन्द्र चोटिल हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। मृतका के डेढ़ वर्ष की बेटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ और मृतका के पति ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। दयालपुर के परमेश्वरखेडा निवासी शैलेन्द्र ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी प्रेमलता (26) को निगोहा...