अमरोहा, जुलाई 14 -- कस्बे के निजी अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। बाद में अस्पताल प्रबंधन और परिजनों में समझौता हो गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी क्वैक्स ने रविवार शाम कार्रवाई करते हुए अस्पताल की ओटी को सील करते हुए संचालन के दस्तावेज तलब किए। जिले में झोलाछापों के इलाज से आए दिन मरीजों की जान जा रही है। वहीं महकमा झोलाछापों पर नकेल कसने में नाकाम है। ताजा मामला जोया कस्बे के इकरा अस्पताल का है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के कांकर सराय में पेशे से टेलर सलमान का परिवार रहता है। शनिवार शाम करीब चार बजे पत्नी अफसाना को प्रसव पीड़ा होने पर सलमान ने चौथी डिलीवरी कराने के लिए जोय...