फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। बीके को निजी अस्पताल बताकर एक गर्भवती महिला का प्रसव (डिलीवरी) कराने के नाम पर उससे चार हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। यह मामला सोमवार देर रात का है। अस्पताल प्रबंधन को शक होने पर बीके अस्पताल पुलिस चौकी को बुलाया और पूछताछ में गर्भवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के नाम पर 12 हजार रुपये की मांग की थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। महिला के पकड़े जाने के बाद से डिलीवरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का गिरोह सक्रिय होने की आशंका भी है। झाड़सेंतली गांव में किराये के मकान में रहने वाली गर्भवती ललिता को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार वालों ने पड़ोसियों से मदद मांगी। रीना नाम की महिला ने उन्हें ...