सहारनपुर, सितम्बर 11 -- जनकपुरी थाना क्षेत्र के अस्पताल पुल के नीचे स्थित अस्पताल में गुरुवार देररात नवजात शिशु को बदलने के आरोप पर जमकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई और कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। देर रात पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मनानी निवासी अनुज अपनी पत्नी कोमल को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार सुबह अस्पताल लेकर पहुंचे थे। चिकित्सकों ने महिला को भर्ती कर ऑपरेशन किया, जिसके बाद बच्चा हुआ। परिजनों का आरोप है कि उन्हें पहले लड़के के जन्म की जानकारी दी गई, लेकिन बाद में लड़की सौंप दी गई। इसी को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया और दोनों पक्षों ...