रामपुर, सितम्बर 21 -- नगर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत पर भड़के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तहरीर लेकर परिजनों को शांत किया। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। डिप्टी सीएमओ डा. केके चाहल के मुताबिक मामला उनकी जानकारी में नहीं है। गांव हिम्मतपुर निवासी राजकुमार के अनुसार शुक्रवार रात उसकी पत्नी स्वाति को प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे शाहबाद सीएचसी ले गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रामपुर रेफर कर दिया, लेकिन गांव की आशा उन्हें शाहबाद के एक निजी अस्पताल ले गई। आरोप है कि शनिवार अपराह्न के वक्त उसकी पत्नी की सी-सेक्शन डिलीवरी करने वक्त लापरवाही बरत...