सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में संचालित एक निजी अस्पताल में शनिवार को आपरेशन के बाद प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों ने रविवार को हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। बटबंतरा गांव निवासी 24 वर्षीय सुनीता पुत्री मुकेश को प्रसव पीड़ा होने के बाद उरमौरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को आपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर होने लगी। जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। इसके बाद रविवार को अस्पताल पहुंचे परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे। सूचना के बाद मौक...