रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर, संवाददाता। एक निजी अस्पताल में तैनात असिस्टेंट स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली के होली चौक शांति विहार निवासी 30 वर्षीय डिंपल भास्कर पुत्री नरेंद्र भास्कर एक साल से चामुंडा मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्य कर रही थी। मंगलवार की शाम उसकी ग्राम नीझड़ा स्थित किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...