मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- नगर के निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और कंपाउंडर ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और मरीज का इलाज बीच में ही रोक दिया। नगर के मोहल्ला फतेहउल्लागंज निवासी परवेज पुत्र यूनुस ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई जावेद अहमद 15 सितंबर को दोपहर करीब दो बजे एक अस्पताल में भर्ती था। देर शाम लगभग 8 बजे जब वह परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा तो वहां कार्यरत कंपाउंडर ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को धक्का देकर मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज बीच में ही रोक दिया और ड्रिप तक हटा दी, जिससे मरीज की हालत बिगड़ने का खतरा हो गया। पीड़ित परवेज ने पुलि...