सीतामढ़ी, जून 21 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के पास एक निजी अस्पताल में गुरुवार देर रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिवार के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया तब तक डॉक्टर व स्टाफ क्लीनिक बंद कर फरार हो गये। महिला के परिजनों ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर क्लीनिक गेट हंगामा किया। नगर थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। उधर, हंगामा होने के बाद आसपास के अन्य क्लीनिक भी शटर बंद कर भाग निकले। मृतका की पहचान मेहसौल गांव निवासी मो. यूनिस मियां की पत्नी शाहिदा खातून के रूप में की गयी है। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। सदर अस्पताल से दलाल ले गए निजी अस्पताल: मृतका के पति ने बताया कि...