गोपालगंज, अगस्त 20 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात बथुआ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में चोरी करते रंगे हाथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शिवम कुमार कसेरा व रंजीत कुमार कसेरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से करीब 20 हजार रुपए मूल्य का सामान बरामद किया। अस्पतालकर्मी नीतीश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। झूलन समारोह के दौरान एक महिला की चैन चोरी मामले में यूपी की एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...