शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शराब पीने की बात कहकर परिजनों ने एक व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजनों ने बताया कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया है। तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम भेजा। क्षेत्र के गांव धारा निवासी नंदराम की उम्र लगभग 45 वर्ष थी। वह ईंट भट्टों पर मजदूरों की सप्लाई का ठेका लेता था। रविवार शाम नंदराम द्वारा परिजनों को अधिक शराब पीने की बात बताई। तब परिजनों ने शाहजहांपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में नंदराम को भर्ती करा दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का...