मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- कुढ़नी। तुर्की थाने के छाजन मनरीया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे खिड़की से गिरकर मरीज की मौत हो गई। बरियारपुर थाने के निवासी हरेंद्र राम (47) मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका इलाज चल रहा था। मरीज की मौत पर अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। तुर्की प्रभारी राहुल रंजन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...