मिर्जापुर, जुलाई 15 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद एसीएमओ डॉ. अवधेश कुमार की टीम ने मंगलवार को महुअट गांव स्थित एक निजी अस्पताल की जांच की। जांच के दौरान निजी अस्पताल में न्यू पीएचसी के चिकित्सक कार्य करते हुए मिले। टीम ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी ने महुअट गांव स्थित सम्राट हास्पिटल की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। शिकायत की जांच करने मंगलवार को एसीएमओ डॉ. अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सम्राट हास्पिटल पहुंचे। यहां डॉ. मनीष कुमार हास्पिटल में भर्ती मरीजों को दिखाया और हास्पिटल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देने लगे। इसी दौरान एसीएमओ ने उनका परिचय पूछा तो उनकी पोल खुल गई। डॉ. मनीष हलिया ब्लाक के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। वें ड्यूटी के दौर...