महाराजगंज, सितम्बर 15 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन से प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा निवासी विष्णु सहानी अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर इस निजी अस्पताल में बीते 9 सितंबर को भर्ती कराए। उसी दिन संचालक द्वारा मामला गंभीर बताकर ऑपरेशन कराने को कहा गया। परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद नवजात की हालत खराब होने के बावजूद हॉस्पिटल के डॉक्टर बच्चे को रेफर नहीं किए। अंत में जब 11 सितंबर को बच्चे की हालत एकदम गंभीर हो गई तब उसे रेफर किया गया। गंभीर हालत में बच्चे को गोरखपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। विष्णु का कह...