अमरोहा, जनवरी 22 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के निजी अस्पताल में उपचार के बाद हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा किया। पुलिस व सीएचसी अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। हालांकि, बाद में परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी जयनारायण सिंह ने अपने 15 वर्षीय बेटे गौतम को पेट में इन्फेक्शन की शिकायत पर बीती 19 दिसंबर को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के बाद भी गौतम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन मेरठ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही गौतम की मौत हो गई। परिजन गौतम के शव को एंबुलेंस से...